Rajasthan political skirmish continues. Meanwhile, Congress MLA Bharat Singh has thanked former Assembly Speaker and senior BJP leader Kailash Meghwal. Actually, Kailash Meghlan supported Chief Minister Ashok Gehlot, there was a conspiracy to topple the government. At the same time, he had supported cm Gehlot, terming horse trading as wrong, after which the discussion is hot in BJP.
राजस्थान राजनीतिक घमासान जारी है. इस बीच कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल का धन्यवाद दिया है. दरअसल, कैलाश मेघलान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए सरकार को गिराने की साजिश होने की बात कहीं थी। साथ ही उन्होंने हॉर्स ट्रे़डिंग को गलत बताते हुए cm गहलोत का समर्थन किया था, जिसके बाद से बीजेपी में भी इस बात को लेकर चर्चा गर्म है।
#RajasthanPolitics #Congress #KailashMeghwal